तेल के बढ़ते दाम को लेकर 10 सितम्बर को कांग्रेस का भारत बंद

City Post Live - Desk

तेल के बढ़ते दाम को लेकर 10 सितम्बर को कांग्रेस का भारत बंद

सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने 10 सितम्बर को भारत बंद करने का एलान किया है.  पार्टी ने अन्य विपक्षी दलों, सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे ‘भारत बंद’ का समर्थन करें. कांग्रेस का कहना है कि – “उनकी ओर से बुलाया गया भारत बंद सुबह नौ बजे से दिन में तीन बजे तक होगा ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो.”

 

 

पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि – “आज देश का कोई वर्ग खुश नहीं है. मंहगाई की मार ने सबकी कमर तोड़ दी है. पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम से सब परेशान हैं. हिंसा का माहौल भी है.हर कोई परेशान है.” वहीँ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी  सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि – “पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली थी, उस समय पेट्रोल का दाम 51.78 रुपये के लगभग था जो आज लगभग अस्सी रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह डीजल की कीमतें 44.40 रुपये पर थी जो आज 71.55 रुपये तक जा पहुंची है. पिछले साढ़े चार वर्षों में पेट्रोल-डीजल पर कर के जरिए 11 लाख रुपये की ‘लूट’ की है. उन्होंने कहा कि ‘भारत बंद’ का आह्वान इसलिए किया गया है ताकि पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने और इन दोनों पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए दबाव बनाया जा सके.”

 

 

सुरजेवाला ने कहा कि – “पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक गहलोत ने विपक्षी पार्टियों से बात की है. सभी ने इसके समर्थन की बात की है.  पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने कहा, “ज्यादातर विपक्षी पार्टियों से हमारी बात हुई है. ज्यादातर ने समर्थन किया है. तृणमूल कांग्रेस ने समर्थन की बात की है, लेकिन वह बंद में शामिल नहीं होगी. बसपा से अभी बात नहीं हुई है.”

यह भी पढ़ें – पैसों का लालच देकर डॉक्टर नाबालिग बच्चों के साथ बनाता था अप्राकृतिक संबंध

Share This Article