20 मई को जंतर-मंतर पर धरना देंगें मांझी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो जीतनराम मांझी ने ही हम पार्टी की स्थापना की, लेकिन पार्टी के सदस्यों द्वारा दुबारा अध्यक्ष बनाये जाने की ख़ुशी ही कुछ और होती है. पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार दूसरी बार हिन्‍दुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मांझी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसके साथ ही 51 सदस्यीय राष्ट्रीय कमिटी भी गठित की गई. इस मौके पर मांझी अपने पूरे तेवर में दिखे. मांझी ने एनडीए में शामिल नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग सवर्ण और गरीबों के लिए आरक्षण की राग अलाप रहे हैं, वह मांग भी सबसे पहले हमने ही की थी. हमारी पार्टी दलितों, शोषितों और वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है. उनको उनका हक दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूँगा. मांझी ने कहा कि आरक्षण में हो रहे छेड़छाड़ को लेकर हम पार्टी दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर 20 मई को धरना पर देंगे. हम किसी भी हालत में गरीबों के हक को छीनने नहीं देंगे.

Share This Article