अब लालू यादव को मिलने लगी है मनपसंद तली हुई हरी शब्जी और तवे वाली चपाती

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कई दिनों से ठीक से खाना नहीं खा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार रांची के रिम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को अस्पताल की रोटियां पसंद नहीं आ रही हैं. दरअसल रिम्स में रोटियां मशीन के द्वारा बनाई जाती हैं, जिन्हें लालू प्रसाद खाना नहीं चाहते.लालू यादव के एक करीबी के अनुसार लालू यादव तवे की गरम गरम रोटी पसंद करते हैं.लेकिन यहाँ मशीन से बनी ठंडी और सुखी रोटी उन्हें मिल रही है.

रिम्स के डायटिशियन का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री को ज्यादा तली हुई सब्जी पसंद है. इसलिए हल्के मशाले में कम तली हुई सब्जियां उनके लिए बनाई जाती हैं. ज्यादा हरी सब्जी खाना वे पसंद करते हैं. रिम्स के किचन मैनेजर का कहना है कि अस्पताल में उनके खानपान में कोई कमी नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान वो रखते हैं. हर भोजन को बकायदा टेस्ट कराकर उनको दिया जता है. अब उनकी मांग पर उन्हें तवे की गर्म रोटियां दी जा रही हैं. किचेन मैनेजर ने कहा कि अब तो उनके पसंद को देखते हुए उनके लिए खास तवे पर बनी रोटियां उन्हें परोसी जाती हैं और अब वो दो रोटी ज्यादा भी खाने लगे हैं..

गौरतलब है कि कॉर्डियोलॉजी वार्ड में कुत्तों के भौंकने से परेशान लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. उन्हें पेइंग वार्ड के 11 नंबर रूम में भर्ती किया गया है. होटवार जेल अधीक्षक की अनुमति के बाद एेसा किया गया. दरअसल लालू प्रसाद ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की थी कि उन्हें कार्डियोलॉजी वार्ड में कई परेशानियों से जुझना पड़ रहा है. कुत्ते के भौंकने और टॉयलेट की बदबू के चलते ठीक से रात को नींद नहीं आती. नींद नहीं होने के चलते लगातार उनका शुगर लेवल बढ़ रहा था.

Share This Article