सवर्ण सेना ने फेसबुक के जरिए आह्वान कर पिछले हफ्ते भी बिहार में बंद कराया था, जिसका लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद में व्यापक असर दिखा. इस बार भी सवर्ण सेना ने बंद के समर्थन में उतरने की घोषणा की है. मुजफ्फरपुर में सभी स्कूल बंद, जहानाबाद में सड़क पर आगजनी जहानाबाद में सड़क जाम के लिए आगजनी
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सवर्ण संगठनों ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में भारत बंद का व्यापक असर दिक् रहा है. एहतियात के तौर पर मुजफ्फरपुर प्रशासन ने सारे स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इधर पटना में सवर्ण सेना ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर का घेराव करने का एलान भी कर दिया है. भारत बंद को लेकर निजी स्कूलों ने बच्चों को छुट्टी दे दी है. पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. जहानाबाद में एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने अरवल मोड़ के समीप एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया है. कई वाहनों के टायर से हवा निकाल दिया है.
वैशाली के लालगंज में एससी-एसटी एक्ट के विरोध में स्वर्ण मोर्चा के भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. आक्रोशित लोगों ने कई जगह पर मुख्य सड़कों को जाम कर दिया है. प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं. इसके चलते हाजीपुर लालगंज मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप है.
बंद समर्थक केंद्र सरकार के इस कानून को काला कानून करार दिया है. उनका कहना है कि अगर सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो देश में इससे भी बड़ा आंदोलन होगा. हंगामे के कारण यात्री हलकान हैं और सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है.
शेखपुरा जिले में भी एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ भारत बंद को लेकर बरबीघा में सवर्ण मोर्चे की ओर से हटिया मोड़ के पास सड़क जाम किया गया है. इसके कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. सड़क जाम रहने के कारण स्कूल की बसें भी जाम में फंसी हैं. यहां से शेखपुरा पटना जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पर भी समर्थक रेल पटरी पर उतर गए हैं. ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया है.
सवर्ण सेना ने फेसबुक के जरिए आह्वान कर पिछले हफ्ते भी बिहार में बंद कराया था जिसका लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद और आरा में व्यापक असर दिखा. इस बार भी सवर्ण सेना ने बंद के समर्थन में उतरने की घोषणा की है. गोपालगंज जिले में डीएम ने हर मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं.