सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 12 साल तक की बच्ची से रेप पर फांसी की सजा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र सरकार ने पाॅॅॅक्‍सो एक्‍ट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार करना करना शुरू कर दिया है| देश में नाबालिग बच्चियों के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों के खिलाफ रेप आरोपियों को फांसी की सजा देने कि मांग तेजी से उठ रही थी| इसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा था कि वह बलात्कारियों को मौत की सजा देने के लिए कानून में संशोधन करने पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक पत्र जमा करवाया है। जिसमें सरकार की तरफ कहा है कि वह पॉस्को एक्ट में संशोधन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके तहत 0-12 साल की उम्र के बीच की बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों को कम से कम मौत की सजा देना सुनिश्चित किया जाएगा। केंद्र ने दायर की गई एक जनहित याचिका के जवाब में अपनी रिपोर्ट जमा करवाई है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।

Share This Article