सिटी पोस्ट लाइव : आज बुधवार यानी 5 सितम्बर को पुरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. आज देश और राज्य स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. शिक्षक दिवस से एक दिन पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों से मुलाक़ात की, और उनसे भविष्य के भारत के लिए सुझाव शेयर किये. उन्होंने इन शिक्षकों से छात्रों की छुपी हुई शक्ति को बाहर लाने का आह्वान किया.. उन्होंने देश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों के लिए पुरस्कार पाने वाले इन शिक्षकों को बधाई देते हुए मोदी ने ट्वीट के माध्यम से शिक्षकों के साथ ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों से अपने स्कूलों और उनके आसपास डिजिटल बदलाव लाने की दिशा में काम करने का सुझाव दिया. उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों, खासकर गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने की दिशा में काम करें. मोदी से मिलनेवालों में बिहार के सीतामढ़ी के के डॉ. गोपाल जी भी शामिल हुए.
मालूम हो कि हर साल शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर से 300 से अधिक शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता था, लेकिन इस बार केवल 45 शिक्षकों को ही यह पुरस्कार दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार शिक्षकों के पुरस्कार के नियमों में काफी परिवर्तन किया गया है. अब कोई शिक्षक पुरस्कार के लिए अपने नाम को भी प्रस्तावित कर सकता है. इस बार बिहार में मुख्य राजकीय कार्यक्रम में सूबे के 17 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.
बिहार के 17 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. सुधीर कुमार राय, प्रधानाध्यापक, गणेश बीके साहु इंटर स्कूल, वारिसलीगंज, नवादा, डॉ. जगनारायण सिंह, सहायक शिक्षक, बालदेव इंटर स्कूल, दानापुर कैंट, पटना, अलका वर्मा, प्रधानाध्यापक, आरबीए उच्च माध्यमिक विद्यालय, त्रिवेणीगंज, सुपौल, नागेन्द्र यादव, प्रभारी हेडमास्टर, मध्य विद्यालय जितवारपुर, रहिका, मधुबनी, ममता पांडेय, प्रभारी हेडमास्टर, रा. म. विद्यालय चांदमारी कन्या, मोतिहारी, पू. चंपारण, ब्रजेश कुमार सिंह, सहा. शिक्षक, म. वि. बिचला तेलपा छोटा तेलपा, छपरा सदर, सारण, प्रेमनाथ गोसाईं, प्रभारी हेडमास्टर, मध्य विद्यालय महथा, लदनिया, मधुबनी, कृष्णानंद कुमार, प्रभारी हेडमास्टर, बालिका मध्य विद्यालय कुमहारी कदवा, कटिहार, शिवकुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय कोहरा, योगापट्टी, पश्चिम चंपारण, राजेश कुमार, प्रखंड शिक्षक, उ.म. विद्यालय हेमजाभारत, सिरदला-शेरपुर, नवादा, सुनील राम, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय सनथुआ, रफीगंज, औरंगाबाद, विवेक कुमार, सहा. शिक्षक, मध्य विद्यालय मानिकपुर कोठिया, कुर्था, अरवल, दिनेश दुबे, प्रधानाध्यापक, उ.म.वि.वर्मा रिफ्युजी कालोनी, कटिहार,मो. मुश्ताक आलम, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय धामा, रानीगंज, अररिया, कुमारी पूनम, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय मसनदपुर बरौनी, बेगूसराय, मीरा कुमारी, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय शुभकरपुर, दरभंगा, नुसरत खातून, पंचायत शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन मेहसौल, सीतामढ़ी को शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के शिक्षकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्हों इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं. इनको हर स्तर पर आदर एवं सम्मान मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी को बढ़ाएगें और देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करेगें कि उनके मन में देशप्रेम, भाईचारा, सद्भाव की भावना जागेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये शिक्षक छात्रों में देश के लिये कुछ कर गुजरने की तमन्ना विकसित करेगें. ये शिक्षक अपनी योग्यता, ज्ञान, विज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश के गौरव को बढ़ाएगें .