बिहटा में हथियारबंद अपराधियों ने 20 लाख का टायर ले जा रहे कंटेनर ट्रक को लुटा
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन बेख़ौफ़ अपराधी लुट-पाट जैसी घटना को अंजाम दे रहें हैं. ताजा मामला पटना के बिहटा थानाक्षेत्र का है, जहाँ मुसेपुर गांव के पास हरियाणा से 20 लाख का टायर लेकर पटना जा रहे एक कंटेनर ट्रक को हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया. हालांकि मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक पर लदे माल समेत ट्रक को तो जब्त कर लिया पर लुटेरे भागने में सफल रहे.
सूत्रों के मुताबिक़ ट्रक का चालक और खलासी हरियाणा से सिएट कम्पनी का 20 लाख का टायर लेकर पटना आ रहे थे. सोमवार की रात करीब एक बजे वो लोग बिहटा पहुंचे और चौक पर एक स्थानीय युवक से पटना जाने का रास्ता पूछा. इस पर किसी ने उन्हें मनेर के रास्ते पटना जाने की सलाह दी. लेकिन वो एक लिंक रोड में घुस गए और मुसेपुर के पास उन्होंने फिर दो व्यक्तियों से पता पूछने के लिए ट्रक को जैसे ही रोका, दो लोगों ने ट्रक की गेट पर चढ़कर चालक को हथियार के बल पर ट्रक से उतार लिया और उसकी जेब से 2000 रूपये छीनकर माल समेत ट्रक लेकर फरार हो गए.
ट्रक के चालक ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल बिहटा पुलिस को इस मामले से अवगत कराया, जिसके बाद बिहटा पुलिस हरकत में आई और चारों तरफ घेराबंदी कर ट्रक को माल समेत पकड़ लिया. लेकिन लुटेरे मौके पर से भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी रणजीत कुमार ने सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए बताया कि – “लुटेरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा.”
बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट –
यह भी पढ़ें – बक्सर के मुसहरी टोला में भूख से दो बच्चों की मौत,जांच में जुटा प्रशासन