गुजरात के नरोदा पाटिया दंगा केस में माया कोडनानी बरी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव :गुजरात हाई कोर्ट ने नरोदा पाटिया मामले में बीजेपी सरकार की पूर्व मंत्री माया कोडनानी को बरी कर दिया है| जबकि बाबू बजरंगी को दोषी करार दिया गया है. हाईकोर्ट ने उनकी उम्रकैद की बरकरार रखी है| अदालत के मुताबिक़ पुलिस ने कोई ऐसा गवाह पेश नहीं किया जिसने माया कोडनानी को कार से बाहर निकलकर भीड़ को उकसाते देखा हो| गुजरात दंगे के बाद नरोदा पाटिया में 97 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जबकि 33 लोग घायल हुए थे| इस केस में हाईकोर्ट के दो जजों की बेंच ने पिछले साल अगस्त में फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर कोर्ट ने आज फैसला दिया| इस केस में एसआईटी स्पेशल कोर्ट ने बीजेपी विधायक माया कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत 32 को दोषी ठहराया था|

Share This Article