सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने रिम्स हॉस्पिटल में मच्छरों और कुतों द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत क्या की ,जेडीयू नेताओं ने उनके ऊपर हमला तेज कर दिया. गौरतलब है कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव रिम्स, रांची में इलाज करा रहे हैं. खबर है कि वहां रात को कुत्ते बहुत भौंकते हैं. लालू यादव की नींद में खलल पड़ती है. ठीक से सो नहीं पाते हैं. इसके साथ मच्छर भी उनका खून पी रहे हैं. बाथरूम के बदबू से उनका सांस लेना मुश्किल हो गया है. लालू यादव ने कुतों और मच्छरों से रक्षा की गुहार क्या लगाईं ,जेडीयू ने इसी बहाने उनके ऊपर हमला कर दिया.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्विट किया है – ‘अब देखिये..!! अभी तक तो अदालत से ही बाहर रहने का गुहार लगा रहे थे… अब ‘कुत्ता’ औऱ ‘मच्छर’ से भी डर लगने लगा. महोदय, आपके राज में बिहार की जनता भी बहुत डरी थी.. कहावत है न — ”बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए..” शेष प्रभु कृपा..!!’
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव और जेडीयू प्रवक्ताओं के बीच लगातार ट्विटर वार चलता रहता है. तेजस्वी के निशाने पर हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहते हैं. जेडीयू प्रवक्ताओं के निशाने पर लालू परिवार रहता है. दोनों ही हमले का बहाना खोजते रहते हैं. दोनों हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते.
आज जब लू यादव पर नीरज ने ट्विट किया तो आरजेडी की तरफ से अमर यादव ने जबाब दे दिया. अमर ने लिखा– नीरज कुमार की सोच घटिया है. लालू यादव की रोज निंदा कर प्रवक्ता का पद बचाए हुए हैं. ऐसा नहीं करेंगे तो नीतीश कुमार छुट्टी कर देंगे. कुणाल कुमार लिखते हैं- लालू यादव को कैद कर सकते हो, लालूवाद को नहीं. लालू और मजबूत ही होंगे. मुकेश कुमार ने नीरज कुमार को जवाब दिया- इसका मतलब आप यह स्वीकार रहे हैं कि लालू यादव के जमाने में जंगल राज था और आज राक्षस राज है बिहार में.
हालाँकि अभीतक तेजस्वी यादव और तेजप्रताप का जबाबी ट्विट नहीं आया है. बहुत जल्द ही जबाब मिलाने की उम्मीद की जा रही है. बहरहाल लालू परिवार चुप है लेकिन उनके समर्थक सोशल मीडिया पर जमकर नीरज कुमार पर हमला कर रहे हैं.गौरतलब है कि ट्विटर पर तेजस्वी यादव को लाखों लोग फॉलो करते हैं.