राफेल रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 55 साल की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को किनारे करके 12 दिन पुरानी रिलायंस कंपनी को ठेका दे दिया
सिटी पोस्ट लाइव : जैसे जैसे चुनाव करीब आता जाता है, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. बिहार के दरभंगा जिले में सोमवार को पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. शकील अहमद ने राफेल रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 55 साल की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को किनारे करके 12 दिन पुरानी रिलायंस कंपनी को ठेका दे दिया. जहाज की संख्या 126 से घटाकर 36 कर दी और जहाज की कीमत 526 करोड़ से बढ़ाकर 1670 करोड़ कर दिया.
दरअसल, कांग्रेस नोटबंदी और राफेल रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाने जा रही है. पूर्व गृह राज्य मंत्री डॉ शकील अहमद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार भी देशभक्ति के नाम पर करते हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म करने का बहाना यह कहकर बनाया कि इससे जहाज जल्द आएगा जबकि सच्चाई यह है कि उनके हस्ताक्षर करने के 8 साल बाद पहला जहाज भारत आएगा.