कमसिन लड़कियों को देह-व्यापार की जाल में फांसे जाने के बड़े रैकेट का खुलासा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव (somnath) : बिहार में कम उम्र की खासतौर पर नाबालिग लड़कियों की मांग देह व्यापार की मंडी में बहुत बढ़ गई है. लड़की जीतनी कमसीन और कम उम्र की हो ,उसका भाव उतना ही ज्यादा है. कम उम्र की लड़कियों की देह व्यापार में बढती मांग को देखते हुए अब देह व्यापार से जुड़े लोगों ने कम उम्र की लड़कियों को फांसने का नया तरीका ढूंढ लिया है. आर्केस्ट्रा के नाम पर गीत-संगीत और डांस में रूचि रखनेवाली लड़कियों को फांसा जा रहा है . उसके बाद उन्हें देह व्यापार के धंधे में बड़े शातिराना ढंग से ऐसे डाल दिया जाता है कि फिर उससे बाहर निकलना उनके लिए मुश्किल हो जाता है.

मोतिहारी पुलिस ने मुम्बई की क्लिक और जस्टिस बेंचर इन्टरनेशनल नामक संस्था की जानकारी पर त्वरित कारवाई करते हुए एक ऐसे ही देह व्यापार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर ऐसे ही एक रैकेट में फंसी दर्जनों लड़कियों को मुक्त करा लिया है. गौरतलब है कि ये लड़कियाँ  बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र और नेपाल से बहला-फुसलाकर ऑर्केस्ट्रा में काम करने के बहाने देह-व्यापार करवाए जाने के लिए लाइ गई थीं. मुम्बई की क्लिक और जस्टिस बेंचर इन्टरनेशनल नामक संस्था की ने एक बड़े रैकेट की सूचना पुलिस मुख्यालय को दी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मोतिहारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा राय,महनवा और बेलघट्टी गांवों में छापामारी की गई. रेस्क्यू ऑपरेशन में साथ में संस्था के सदस्य भी थे.

छापेमारी के दौरान ऑर्केस्टा संचालकों के चंगुल से 17 नाबालिगों को मुक्त कराया गया. ये युवतियां बंगाल, उड़ीसा और महाराष्ट्र के अलावा नेपाल की रहने वाली हैं, जिन्हें एजेंटों के माध्यम से बहला-फुसलाकर लाया गया था. ऑर्केस्ट्रा के साथ-साथ उन्हें जबरन देह व्यापार में लिप्त कर दिया गया.पुलिस ने इस रैकेट को संचालित करनेवाले  13 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. ऐसी उम्मिदुम्मिद जताई जा रही है कि लड़कियों से पूछताछ के बाद कम उम्र की लड़कियों को देह व्यापार के जाल में फांसे जाने के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है.

Share This Article