पटना के पुनपुन में गिरा हाईटेंशन तार, दो लोगों की मौत से नाराज लोग कर रहे हैं बवाल

City Post Live

तार गिरने से बिजली मिस्त्री समेत 4 लोग घायल हो गये. घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिये पटना के पीएमसीएच भेजा गया जहां एक की मौत शनिवार की रात ही हो गई.पटना के पुनपुन में गिरा हाईटेंशन तार, दो लोगों की दर्दनाक मौत घटना के विरोध में आगजनी करते लोग

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना से सटे पुनपुन में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक 11 हजार वोल्ट का  तार पुनपुन के पकड़ी मुहल्ले में शनिवार की देर रात जा गिरा. तार गिरने से बिजली मिस्त्री समेत 4 लोग घायल हो गये. घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिये पटना के पीएमसीएच भेजा गया जहां एक की मौत शनिवार की रात ही हो गई जबकि दूसरे शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

इस हादसे में घायल हुए दो लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक है. दो लोगों की मौत के बाद पुनपुन बाजार के लोग आक्रोशित हो गये हैं. लोगों ने पुनपुन बाजार बंद करा दिया है और अगजनी कर प्रदर्शन किया. नाराज लोगों ने पुनपुन बाज़ार बन्द करने के साथ ही सड़क जाम कर आगजनी की है. हंगामा और जनाक्रोश को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुनपुन बाजार में वज्र वाहन की तैनाती की गई है.

Share This Article