City Post Live
NEWS 24x7

ललन कुमार को कांग्रेस से निकालने की तैयारी शुरू, कौकब कादरी बोले- बदनाम नहीं होने देंगे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के मामले में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ललन कुमार की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस सक्रीय हो गई है. पटना डीआइजी के अनुसार ललन कुमार की तलाशना शुरु कर दिया है . ललन की मदद करने वाले कई पुलिसकर्मियों पर आज गाज गिर चुकी है. ललन कुमार की गिरफ्तारी की बढ़ती संभावना के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी कारवाई का मन बना लिया है. कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष के अनुसार ललन कुमार को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखाने का निर्णय कर लिया गया है . किसी भी क्षण पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद फैसला लिया जा सकता है .

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्‍यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि ललन कुमार के मामले के बारे में वो अपने स्तर पर पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी तो उन्हें है लेकिन एआईसीसी को जानकारी देने के लिए वो विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. एआईसीसी जाकर खबर देनी है . कौकब कादरी ने कहा कि पटना डीआइजी द्वारा गिरफ्तारी का आदेश दिए जाने के बाद अब ललन कुमार एक क्षण भी पार्टी में नहीं रह सकते .उन्होंने कहा कि  ललन कुमार के कारण कांग्रेस को बदनाम नहीं होने दिया जाएगा, उनके खिलाफ बहुत जल्द कारवाई होगी.

सूत्रों के अनुसार ललन कुमार की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस उसके कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी है लेकिन अभीतक उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पटना पुलिस के सूत्रों के अनुसार भी ललन कुमार बड़ा सेटर है. पुलिस-प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारे में उसकी बड़ी पैठ है. वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अभी से सेटिंगबाजी में लग गया होगा. पहले कभी ललन कुमार की पहचान जमानत उद्योग चलानेवालों के रूप में था. उधर पटना डीआइजी राजेश कुमार ने ललन की गिरफ्तारी के लिए आकाश पाताल एक कर देने का आदेश दिया है.

ललन कुमार के खिलाफ संगीन मामला है . आरोप है कि उसने अपने शादी के समय पटना के बोरिंग रोड में स्थित नवरत्‍न ज्‍वेलर्स से 80 लाख रुपये की ज्‍वेलरी खरीदी . खरीदी गई ज्‍वेलरी के बदले उसने चेक दिया . नवरत्‍न ज्‍वेलर्स वाले ने जब चेक भुनाने को बैंक में जमा किया , तो कहानी नई सामने आ गई.पता चला कि इसने चेक गुम होने की रिपोर्ट पहले की डेट में  थाने में लिखा रखी थी. इस कारण चेक का भुगतान नहीं हो सकता था . परेशान ज्‍वेलर्स ने जब भागदौड़ शुरु की तो कोतवाली पुलिस संग ललन कुमार के गठजोड़ की जानकारी मिली . .

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.