बाइकर्स सावधान! आज से पटना में बिना हेलमेट पीछे बैठने पर भी लगेगा जुर्माना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं और बाईक चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. आज शनिवार 1 सितम्बर से ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग पटना  में बड़े पैमाने पर दो-पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाएगा. आपका हेलमेट किस क्वालिटी का है ,दुर्घटना होने पर वह आपकी रक्षा करेगा या नहीं, उसकी जांच भी होगी. ये सब आपकी सुरक्षा के लिए होगा.

पटना पुलिस बाइकर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर है..पटना में अब ट्रैफिक पुलिस ने बाईक के पीछे बैठनेवाले के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. ट्रैफिक एसपी के अनुसार शनिवार 1 सितम्बर से पटना में बाइक के पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना एकदम अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस और जिला परिवहन कार्यालय द्वारा  600 रुपया जुर्माना वसूला जाएगा.

परिवहन विभाग बाईक पर पीछे बैठने वालों को भी ट्रैफिक रूल की जानकारी देगा. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी देना और उनसे उसका पालना कराना जरुरी हो गया है.जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया है कि सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए पीछे बैठने वाले लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. इस आदेश का तीन बार से अधिक उल्लंघन करने पर चालाक के ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड या कैंसिल भी किया जा सकता है. पटना में शनिवार से हैंड हेल्ड मशीन से ई-चालान जेनरेट होगा. ई-चालान में परिवहन नियम का उल्लंघन कितनी बार कर चुके हैं, इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी. इसी आधार पर आगे जुर्माना भी तय किया जाएगा.

Share This Article