कोसी और सीमांचल का आतंक चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन असलहे समेत 16 जिंदा कारतूस बरामद

City Post Live - Desk

कोसी और सीमांचल का आतंक चढ़ा पुलिस के हत्थे,एक पिस्टल समेत 16 जिंदा कारतूस बरामद

सहरसा सिटी पोस्ट लाइव : विगत पांच वर्षों से आतंक का पर्याय बने कोसी और सीमांचल का सुपारी किलर गंगा शर्मा अपने करीबी साथी मोहन शर्मा के साथ आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी इनदिनों बेहद तल्ख और कड़े तेवर में हैं. उनकी कार्यशैली दबंग तिवारी की है. विगत कुछ दिनों से अपराध के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल रखा है. जाहिर तौर पर सहरसा पुलिस की पहचान निकम्मी,बिगड़ैल और वसूली वाली पुलिस की बन गयी थी लेकिन दबंग तिवारी ने खाकी की हनक दिखानी शुरू कर दी है. गुप्त सूचना पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने सदर एसएचओ आर.के.सिंह सहित थाने के अन्य अधिकारियों के साथ एक टीम बनाकर और बड़ी मात्रा में पुलिस जवानों के साथ सदर थाना के कोरलाही गाँव में उस जगह को चारों तरफ से घेर लिया,जहां गंगा शर्मा और उसका सहयोगी मोहन शर्मा छुपा हुआ था .पुलिस की दबिश के बाद जान बचाने के लिए दोनों बाहर निकले और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

 

गंगा शर्मा कोसी और सीमांचल का दुर्दांत और खूंखार अपराधी माना जाता है. वह पैसे लेकर हत्या की घटना को भी अंजाम देता था. बड़े कारोबारियों के यहां लूटपाट की घटना को यह फिल्मी अंदाज में अंजाम देता था. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इसके पास से एक विदेशी पिस्टल,दो देशी कट्टा,16 जिंदा कारतूस,एक लूट की बाईक और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. सदर थाना में इसपर सात मामले दर्ज हैं.

 

 

जिले के विभिन्य थाने सहित सीमावर्ती सभी जिलों से इसके आपराधिक इतिहास मंगाए जा रहे हैं. बतौर एसपी यह अंतरजिला अपराधी गिरोह का सरगना है. इसी महीने की शुरुआत में इसने एक कारोबारी के प्रतिष्ठान से पांच लाख की लूट की थी जिसे यह स्वीकार कर चुका है. हमें जो सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है,उसके मुताबिक,इसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए जिनके पास दो कारबाईन और अन्य असलहे भी थे. खैर जो भी हो गंगा और मोहन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है और इसके लिए जिलेवासियों को सहरसा पुलिस की पीठ थपथपानी चाहिए. सच में आज आमलोगों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.

सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें – एनआईओएस ने डीएलएड परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, यहाँ चेक करें रिजल्ट

Share This Article