मिथिला की बेटी डॉ. ममता ठाकुर को दिल्ली में मिला राष्ट्रीय सम्मान
सिटी पोस्ट लाइव: दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी के द्वारा आयोजित किये गये सेमीनार में मिथिला की बेटी डॉ. ममता ठाकुर को उनकी उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए’ राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिपुरा एवं छत्तीसगढ़ पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल कृष्ण मोहन सेठ ने की. वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पूर्व राज्यपाल माननीय शेखर दत्त मौजूद रहे.
डॉ ममता दिल्ली में चैरिटेबल क्लिनिक के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घोषित सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तरीक को सरकारी अस्पताल में जाकर गर्ववती महिलाओं का निःशुल्क जांच करती है. इसके साथ ही महिलाओं और लड़कियों को इस भयानक बीमारी के कारण एवं बचाव के बारे में भी विस्तार से बताती हैं. इस सेमीनार के दौरान देश के विभिन्न शहरों से आए लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. डॉ. ठाकुर को सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए हाल ही में बिहार के भागलपुर में भी अंग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया था. इस मौके पर शेखर दत्त ने कहा कि – “देश आर्थिक उन्नति की दिशा में अग्रसर है. उम्मीद है कि देश का विशाल, शिक्षित और कार्यकुशल मानव संसाधन इस विकास की गति को बढाने में अपना सहयोग देते रहेंगे.”
बता दें डॉ. ममता ठाकुर महिलाओं और लड़कियों के लिए लगातार सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान चलाती हैं. महिलाओं और लड़कियों को इस भयानक बीमारी के कारण और बचाव के बारे में विस्तार से बताती हैं. साथ ही लड़कियों को दिल्ली कैंसर अस्पताल ले जाकर टीका भी लगवाती हैं. उनका कहना है कि अभी तक हजारों महिलाओं एवं लड़कियों को इस अभियान का लाभ मिला है.
यह भी पढ़ें – आईआरसीटीसी घोटाले मामले में सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ जारी किया प्रोडक्शन वारंट