सावधान : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नियमों के साथ, कागजात भी रखें साथ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, पटना : क्या आप भी यातायात नियमों को अनदेखा करते हैं और आपके पास गाड़ियों के कागजात नहीं है. तो आप सावधान हो जाइये. क्योंकि पटना यातायात पुलिस 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मानाने जा रही है. यह यातायात सप्ताह 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा. इस दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलेगा तथा सड़क सुरक्षा में आने वाली बाधाओं के खिलाफ अभियान भी चलेगा. यदि आप चाहते हैं कि इसके लिए आपको दण्डित न किया जाये तो लाइसेंस लेकर चलें, हेलमेट पहनने के साथ गाडिय़ों के कागजात साथ में रखें. अन्यथा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के दौरान आपका चलन कट जायेगा.जिलाधिकारी कुमार रवि ने गुरुवार को 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की उच्च स्तरीय समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि क्या करें क्या न करे, सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार के लिए पूरे जिला में जिला परिवहन पदाधिकारी जागरूकता अभियान चलाएंगे. बैठक में जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मोटर गाडिय़ों की फिटनेस जांच कराएं तथा सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जानकारी दिलाएं.जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया कि स्कूल बसों में स्पीड गर्वनर लगवाना सुनिश्चित कराएं. विद्यालय के बस की पार्किंग रोड पर किसी भी स्थिति में न होने दें। बच्चे को यह बताएं कि वे अपने-अपने अभिभावकों से अनुरोध करें कि बिना हेलमेट के मोटर साइकिल न चलाएं. जिलाधकारी ने नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क पर हुए अतिक्रमण, होर्डिंग को हटाने के लिए कार्रवाई करें.

Share This Article