पटना जा रही एम्बुलेंस और पिकअप वैन में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, 7 घायल

City Post Live - Desk

पटना जा रही एम्बुलेंस और पिकअप वैन में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, 7 घायल

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा के बेना थाना इलाके में एम्बुलेंस और पिकअप वैन की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग जख्मी हो गए. जानकारी अनुसार बिहार शरीफ के निजी क्लिनिक से इलाज के लिए पटना जा रही एम्बुलेंस और पिकअप वैन की टक्कर में नाना और नाती की मौत ही हो गयी. जबकि इस हादसे में दो महिला सहित 7 लोग जख्मी हो गए. यह भीषण सड़क हादसा बेना थाना इलाके के पैठना गॉंव के समीप एनएच 20 पर घटी है.

घटना के बारे में बताया जाता है की परबलपुर निवासी सुरेश चौधरी एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जिसका इलाज बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में चल रहा था. आज अचानक सुरेश की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. परिवार वाले उन्हें पटना ले जा रहे थे कि इसी बीच एम्बुलेंस की पिकअप वैन से टक्कर हो गयी जिससे यह दुर्घटना घटी.

इस दुर्घटना में सुरेश और उसके नाती विनोद की मौत हो गयी. जबकि घायलों में उसकी पत्नी , पुत्र , पुत्री और दामाद सहित सात रिश्तेदार घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही बेना थाना पुलिस घटना स्थल पहुँचकर सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है.

नालंदा से प्रणय राज की रेपोर्ट

Share This Article