बिहार में नई सड़कों की परियोजनाओं पर मिली सहमति, पटना से बनारस के बीच बनेगा एक्सप्रेस हाईवे
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली में बुधवार को हुई मुलाकात में बिहार में नई सड़कों की परियोजनाओं पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं की बातचीत में पटना से बनारस के बीच एक्सप्रेस हाई-वे बनाने पर सहमति बनी है. इसके अलावा पूर्वांचल को दिल्ली से जोड़ने वाले सुपर हाई-वे के पटना तक विस्तार पर भी चर्चा हुई.
केंद्र सरकार इस बात पर राजी हो गई कि राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) के निर्माण के लिए 70 फीसदी जमीन अधिग्रहण होने के बाद भी काम शुरू किया जा सकता है. केंद्र की ओर से पहले नई परियोजना शुरू करने के लिए कम से कम 90 फीसदी जमीन के अधिग्रहण की शर्त रखी गई थी. इसके साथ ही दिल्ली में हुई नीतीश और नितिन की मुलाकात में पूर्वांचल को दिल्ली से जोड़ने वाले सुपर हाई-वे के पटना तक विस्तार पर भी चर्चा हुई. इस पर सैद्धांतिक सहमति पहले ही बन चुकी है. इस हाईवे के बन जाने के बाद से बिहार और दिल्ली के बीच की दूरी और भी कम हो जाएगी.
इस मुलाकात के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों के लंबित प्रोजेक्ट की राह की अड़चनें दूर हो गई हैं. इसके साथ ही सरकार राज्य में बालू, पत्थर समेत निर्माण सामग्रियों की उपलब्धता भी सुगम करेगी. बता दें कि अगली बैठक आठ सितंबर को बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की जानकारी नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया. गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि – “बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव जी ने आज भेंट की. उनके साथ बिहार में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई. बिहार में सड़क निर्माण तेजी से हो इसके लिए हम कटिबद्ध है.”
यह भी पढ़ें – बोधगया में बच्चों के साथ हुए अप्राकृतिक यौनचार मामले में केस दर्ज