City Post Live
NEWS 24x7

रॉयल एन्‍फील्‍ड की नई क्‍लासिक 350 बुलट हुई लांच, यह है खासियत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रॉयल एन्‍फील्‍ड की नई क्‍लासिक 350 बुलट हुई लांच, यह है खासियत

सिटी पोस्ट लाइव : मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एन्‍फील्‍ड ने भारत में अपनी नई बाइक क्‍लासिक 350 बुलट लॉन्‍च कर दी है.  रॉयल एन्‍फील्‍ड ने इस   बाइक को भारतीय सेना के साथ अपने पुराने संबंध को समर्पित किया है. इस  बाइक की पुणे में एक्‍स शोरूम कीमत 1.62 लाख रुपए रखी गई है. बता दें यह बाइक एयरबॉर्न ब्‍लू और स्‍टॉर्म राइडर सैंड रंगों में उपलब्‍ध होगी.

 

कंपनी ने पुरानी क्‍लासिक 350 के मुकाबले इस नई बाइक में कई बदलाव किए हैं. इस बाइक में नए आर्मी स्‍टिकर के साथ कुछ कॉस्‍मेटिक बदलाव किए गए हैं. साथ ही इस नई बाइक में मैकेनिकल बदलाव भी देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कि यह बाइक सिर्फ रॉयल एन्‍फील्‍ड की वेबसाइट पर ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगी. वेबसाइट पर इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. मौजूदा बाइक से तुलना करें तो यह सिग्‍नल्‍स एडिशन मौजूदा बुलेट के स्टैंडर्ड मॉडल से 15,000 रुपए महंगी है.

नई बाइक में हुए बदलावों पर गौर करें तो रॉयल एनफील्ड 350 के हेडलैम्प, क्रैंककेस कवर, एग्जॉस्ट मफलर, हैंडलबार पर क्रोम दिखेगा। यह बाइक सिंगल सीट वर्जन में अवेलेबल है. सीट को डार्क ब्राउन शेड से तैयार किया गया है. इसके फ्यूल टैंक पर यूनीक स्टेंसिल्ड नंबरिंग है. यह हर मॉडल में अलग होगी। तकनीकी रूप से मोटरसाइकल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रॉयल एन्‍फील्‍ड क्‍लासिक 350 सिग्‍नल्‍स एडिशन में भी वही 346 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 5250 आरपीएम पर 19 बीचएपी का पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीँ मोटर को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इस मोटरसाइकल में एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम बतौर स्टैंडर्ड फीचर दिया गया है. बता दें यह रॉयल एनफील्ड की पहली ऐसी बाइक में जिसमें यह फीचर दिया गया हो.

यह भी पढ़ें – छेड़खानी के वायरल वीडियो पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस का “मास्टर प्लान”

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.