जरुरी सुचना : रेलवे भर्ती परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेन

City Post Live - Desk

जरुरी सुचना : रेलवे भर्ती परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेन

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन के पदों के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए 3 स्पेशल ट्रेन चलेंगी. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इंदौर-पटना और इंदौर – दरभंगा के बीच तीन परीक्षा-विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.आधिकारिक जानकारी के अनुसार ट्रेन सं. 03292 इंदौर-पटना परीक्षा विशेष ट्रेन बुधवार, 29 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शुक्रवार, 31 अगस्त को 03.15 बजे पटना पहुँचेगी.

 

 

बता दें यह ट्रेन उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छेवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी. इस ट्रेन में शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. इस गाड़ी की बुकिंग विशेष किराये के साथ 28 अगस्त से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेन सं. 05508 इंदौर-दरभंगा परीक्षा विशेष ट्रेन गुरुवार, 30 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शनिवार एक सितम्बर को 10.00 बजे दरभंगा पहुँचेगी.  वहीँ ट्रेन सं. 05510 इंदौर-दरभंगा परीक्षा विशेष ट्रेन शुक्रवार 31 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार दो सितम्बर को 10.00 बजे दरभंगा पहुँचेगी.

 

इसके साथ ही ट्रेन सं. 05509 दरभंगा-इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन मंगलवार 28 अगस्त को दरभंगा से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार 30 अगस्त को 13.00 बजे इंदौर पहुँचेगी. बता दें दोनों गाड़ियां उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छेवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, जहानाबाद, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी. ट्रेन में शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. गौरतलब है कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की 66,502 वैकेंसी के लिए करीब 48 लाख कैंडिडेट परीक्षा दे रहे हैं. ये परीक्षाएं 31 अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से संचालित की जानी थी लेकिन अब यह 4 सितंबर तक चलेगी. गौरतलब है कि यह 9 अगस्त से शुरू हुई थी और इसके बाद 13, 14, 17, 20 और 21 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब अगला चरण 29, 30 और 31 अगस्त को होने जा रहा है. लेकिन केरल बाढ़ से प्रभावित हुए कैंडिडेट्स जिनकी परीक्षा रद्द की गई है, वे नए नोटिस के अनुसार 4 सितंबर को परीक्षा दे सकेंगे.

यह भी पढ़ें – पटना में हथियार लैस अपराधियों ने पेट्रोल पंप से लुटे 38 हजार

Share This Article