पूर्वी चंपारण मेले में बैलून फुलाने वाले सिलेंडर में विस्फोट, 26 लोग गंभीररूप से घायल

City Post Live

.सिटी पोस्ट लाइव: पूर्वी चंपारण जिले में उस समय अफरा तफरी मच गया जब  सुगौली थाना के उतरी मनसिंघा पंचायत में लगे मेला में बैलून फुलाने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 26 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को सुगौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया.जब घायलों की हालत बिगड़ने लगी तन उन्हें  बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को सुगौली थाना के भेड़ीयाही गांव में निकलने वाले महावीरी झंडा का दो दिन तक चलने वाला मेला लगा हुआ है. जिसमें उस समय अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई जब एक बैलून फुलाने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना भयानक था कि उसकी चपेट में कई बच्चों सहित दर्जनों लोग आ गए. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. लेकिन 14 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसमें से चार बच्चों और चार पुरुषों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. बाकी पांच बच्चे और अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार के अनुसार, सभी जख्मियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों में आठ की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.एहतियात के तौर पर उन्हें पटना के लिए रेफर कर दिया है. हादसे की सूचना पर सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू, डीएसपी मुरली मनोहर मांझी समेत कई पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे .उन्होंने जख्मी लोगों के समुचित इलाज का निर्देश डॉक्टरों को दिया है.डॉक्टरों का कहना है कि अभी उनके बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है.

Share This Article