नाबालिग को अगवा कर मनचले ले गये हैदराबाद, 12 दिनों बाद पहुंची भभुआ महिला थाने
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ रही महिलाओं के साथ हिंसा और बलात्कार जैसे मामलों एक बाद एक और ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे. कैमूर जिले के चांद थाना अंतर्गत बग्छरा गांव में पहले एक लड़की को अगवा किया जाता है. अगवा होने के 12 दिनों बाद अचानक महिला थाने लड़की पहुंचाई जाती है, फिर उसपर दबाव बनाया जाता है कि वो गलत बयान दे. दरअसल 6 अगस्त को 16 वर्षीय कोमल कुमारी (बदला हुआ नाम) अपने घर से सड़क पर टहलने निकलती है. इसी बीच 5 मनचले युवक उसे छेड़ने लगते हैं. उनमे एक युवक का नाम हबीबुल रहमान था, उसने लड़की को पहले डराया-धमकाया कि चुपचाप मेरे साथ चलो. जब लड़की नहीं मानी तो उसने बेहोशी की दवा सुंघाकर अपने साथ हैदराबाद लेकर चला गया.
इधर जब घरवालों को पता चला कि कोमल को हबीबुल रहमान अगवा कर अपने साथ कहीं लेकर चला गया है तो, परिवारवालों ने चाँद थाने में गुहार लगाई. थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार लड़की के पिता ने हबीबुल रहमान पर आरोप लगाया कि उसने मेरी बेटी के साथ छेड़खानी की, फिर उसे जबरन अगवा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हबीबुल रहमान के घर पूछताछ की तो पता चला कि वो हैदराबाद गया हुआ है. लेकिन अचानक 18 अगस्त को भभुआ महिला थाने से लड़की के घर में फोन आया कि लड़की मिल चुकी है. जब घरवाले थाने पहुंचे तो उसे भभुआ सिविल कोर्ट ले जाया जा रहा था. कोर्ट में लड़की ने बयान दिया कि मुझे किसी लड़के ने अगवा नहीं किया था. मैं खुद अपनी मर्जी से हैदराबाद गई थी. जिसके बाद लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया गया.
लेकिन बाद में घरवालों को लड़की ने जो बात बताई वो वाकई हैरान करने वाली थी. इस पूरे प्रकरण में हबीबुल को संरक्षण बहुजन समाज पार्टी के नेता मो जामा खान का मिला हुआ था. हैदराबाद से लड़की को लेकर जामा खान ही आया था. जिसके बाद उसे महिला थाने लेकर गया. लड़की ने बताया कि जामा खान और महिला थाने के थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह ने उसपर लड़के का नाम न लेने के लिए दबाव बनाया. उसे कई तरह की धमकियाँ दी गई. जिसके बाद कोर्ट में लड़की ने गलत बयान दिया.
आरा में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 16 गिरफ्तार, 8 पुलिसकर्मी निलंबित
लेकिन इन सब के बीच जो सबसे बड़ी बात है कि कैसे कोई लड़की गुपचुप तरीके से सीधा हैदराबाद पहुँच जाती है और हैदराबाद से भभुआ महिला थाने पहुँचती है. लड़की का कहना है कि मुझे इस दौरान डराया-धमकाया गया. मारने की धमकी दी गई. पीड़ित कोमल आज इंसाफ की तलाश में सिटी पोस्ट लाइव के दफ्तर पहुंची. उसकी मांग है कि अगवा करने वाले हबीबुल रहमान, मो जामा खान और महिला थाना अध्यक्ष प्रवीन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाये. हालांकि इस मामले में एकबार फिर कोमल के पिता ने चाँद थाने में इंसाफ की गुहार लगाई है, लेकिन देखना होगा कि क्या एक नाबालिग लड़की को इंसाफ मिल पाता है या नहीं.
NOTE- सिटी पोस्ट लाइव द्वारा लिखी गई खबर, पुर्णतः पीडिता और उसके पिता द्वारा दिए बयानों के आधार पर है, इस खबर के लिए अबतक सिटी पोस्ट ने कोई पड़ताल नहीं की है.