बिहार के दो जिलों में अॉटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर, तीन की मौत, कई घायल

City Post Live - Desk

बिहार के दो जिलों में अॉटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर, तीन की मौत, कई घायल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सोमवार को दो जिलों में लगभग एक जैसी घटना हुई. जहां समस्तीपुर के दलसिंहसराय में ट्रक और ऑटो के बीच हुई सीधी टक्कर में 12 लोग घायल हो गए, तो सुपौल-अररिया हाईवे पर मानुलापट्टी के समीप ट्रक और अॉटोरिक्शा के बीच हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत जबकि दस लोग घायल हो गए.

पहली घटना समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव पास ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक और ऑटो के बीच हुई सीधी टक्कर में 12 लोग घायल हो गए जिसमें से आठ लोगों को गंभीर चोटें आई है. घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय सभी लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑटो दलसिंहसराय से विद्यापति नगर के राजा चौक जा रहा था इसी दौरान उसकी ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे का शिकार हुए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है.

ट्रक और अॉटोरिक्शा की टक्कर के बाद पलट गया ट्रक

दूसरी घटना भरगामा थानाक्षेत्र के सुपौल-अररिया हाईवे पर मानुलापट्टी के समीप ट्रक और अॉटोरिक्शा के बीच टक्कर हो गई जिसके बाद ट्रक अॉटोरिक्शा के ऊपर पलट गया. इस हादसे में अॉटो पर सवार एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की मदद से सभी घायलों को ट्रक के नीचे से निकाला गया. सदर एसडीओ प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्ची की मौत हो गई है वहीं दस लोग घायल हैं.

Share This Article