सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भोजपुर जिले के बिहियां में सोमवार को जिस छात्र विमलेश के शव रेलवे लाइन के पास मिलने के बाद भीड़ हिंसक हो गई थी और उसने चीरहरण जैसे वारदात को अंजाम देकर बिहार को शर्मसार कर दिया था, पुलिस ने उसे सुलझा लेने का दावा किया है.भोजपुर पुलिस ने पूरी तरह से इस हत्याकांड का आज खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में 2 डांसरों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें बबिता, चांदनी, सन्नी और रामलाल यादव शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि चारों ने हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.पुलिस के अनुसार विमलेश की हत्या पैसों के विवाद में की गई थी.
भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घटना के दिन मृतक छात्र, डांसरों के पास गया था. वहां पैसों को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद गिरफ्तार चारों आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के दरम्यान पकड़े जाने के डर से शव को रेल ट्रैक के पास फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक छात्र की हत्या को लेकर भोजपुर पुलिस के तेजतर्रार अफसरों और डीआईयू टीम को भी लगाया गया था जिसके बाद डीआईयू ने 3 दिन पहले एक डांसर को पकड़ उससे पूछताछ की. इसके बाद ही पूरा राज खुल गया.
डांसर की निशानदेही पर पुलिस डांसर बबिता की खोज में जुट गई. गुरुवार की रात बबिता को रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के सेरेंजा से गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर एक अन्य डांसर चांदनी, दूसरी बबिता और उसके बेटे सन्नी और रामलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिसिया पूछताछ में चारों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. भोजपुर एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की कोशिश की जायेगी. घटना के बाद उपद्रवियों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र कर परेड कराये जाने के मामले में अबतक 17 लोगों को गिरफ्तार किये जाने का ब्यौरा देते हुए कहा कि सभी 17 आरोपियों को भी स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जायेगी.
भोजपुर एसपी ने बताया कि महिला को बाजार में घुमाने के मामले में 5 अन्य लोगों की भी पहचान भी विडियो फूटेज के आधार पर की गई है.गौरतलब है कि सोमवार को शाहपुर के दामोदरपुर निवासी इंटर के छात्र विमलेश की हत्या कर दी गई थी. उसका शव बिहियां के डफाली मुहल्ले और रेल ट्रैक के बीच से बरामद किया गया था जिसके बाद हुए उपद्रव में आक्रोशित लोगों ने घंटों जमकर बवाल काटा था.रेल लाईट एरिया की एक महिला को निर्वस्त्र कर उसका सरेआम बाज़ार में परेड करा कर पुरे बिहार को शर्मसार कर दिया था.