सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव चाहे प्रदेश स्तर का हो या फिर पंचायत स्तर का, उसे जीतने के लिए नेता हर तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. सूरा-सुंदरी के इस्तेमाल के बिना चुनाव जीतने का सोंच भी नहीं सकते नेता. बिहार के मोतिहारी के पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव से पहले एक ऐसा ही मजमा लगा नेपाल के एक होटल में जहाँ जमकर शराब –शबाब और कबाब का दौर चला. नशे में धूत पंचायत प्रतिनिधि बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिखे.
यह विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस विडियो में 11 पंचायत प्रतिनिधि नशे में धुत हैं और बार बालाओं के साथ अशलील हरकतें करते दिख रहे हैं. 11 पंचायत समिति के सदस्य हाथ में शराब का जाम लिये बाल बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं.दरअसल, मोतिहारी के पताही प्रखंड प्रमुख चुनाव होना है. इस वीडियो में दिखने वाले लोगों में प्रखंड प्रमुख का दावेदार बालदेव पासवान भी है. इन सभी पंचायत समीति के सदस्यों के वोट को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए बार बालाओं के साथ मौज मस्ती कराया जा रहा है. ये सभी लोग पिछले तीन दिनों नेपाल के बीयर बार में जमे हुए हैं और खूब छक कर शराब पी रहे हैं और बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं.
पताही प्रखंड प्रमुख अमीरी बैठा पर अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए 11 पंचायत समिति सदस्यों ने विगत 14 जुलाई को आवेदन दिया.आवेदन के आलोक में विगत 6 अगस्त को अविश्वास पर चर्चा के लिए दिन मुकर्रर किया गया. 6 अगस्त को अमीरी बैठा पर अविश्वास लग गया और उन्हें पद से हटना पड़ा.इसके बाद आगामी 27 अगस्त को प्रखंड प्रमुख के चुनाव के लिए तिथि तय की गई. अविश्वास लगाने वाले प्रखंड प्रमुख पद के दावेदार बालदेव पासवान अपने समर्थक पंचायत समीति के सदस्यों के साथ नेपाल पहुंचकर एक होटल में मौज मस्ती में जुटा हुआ है. इधर, वीडियो सामने के बाद इस संबंध में चुनाव कराने वाली ऑथिरिटी से शिकायत दर्ज कराई गई है. इस पंचायत में कुल 20 पंचायत समिति सदस्य हैं.