आज है सौभाग्यशाली रक्षा-बंधन का त्यौहार, बहनों के लिए मेट्रो-बसों में फ्री यात्रा की सुविधा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज रक्षाबंधन का दिन है. रक्षाबंधन को लेकर भाई बहन तैयारी में जुटे हैं. रक्षाबंधन का त्यौहार अपने देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें  अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा की कसमें खाते हैं.भाई-बहन के प्रेम का यह त्यौहार दुनिया भर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता  है.रक्षाबंधन के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहनों के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों की यात्रा निःशुल्क कर दिया है.बहनें सरकारी बसों से कहीं भी भाई को रक्षा सूत्र बांधने  जा सकती हैं.दिल्ली में भी मेट्रो से बहनें बिना टिकेट के यात्रा कसर सकती हैं.

सावन के पूर्णिमा  तिथि 26 अगस्त रविवार को भाई-बहनों के अमर प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. धर्म के जानकारों का कहना है कि  इस बार भद्रा का बाधा नहीं है, इसलिए बहनें दिन भर अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. चार साल बाद ऐसा संयोग बना है, जब रक्षाबंधन में भद्रा का बाधा नहीं होगा.इस बार सावन पूर्णिमा ग्रहण से मुक्त रहने के कारण रक्षाबंधन का त्योहार सौभाग्यशाली रहेगा. घनिष्ठा नक्षत्र होने के कारण पंचक रहेगा, पर यह राखी बांधने में बाधक नहीं बनेगा. श्री सिद्धेश्वरी काली मंदिर के प्रधान पुजारी संजय तिवारी उर्फ शशि बाबा के अनुसार इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 11 घंटे 26 मिनट का है. इस रक्षाबंधन पर बहनें सुबह 5:59 बजे से शाम 5:12 बजे तक राखी बांध सकती हैं.

सूर्योदय से पहले ही भद्रा समाप्त हो जाएगा, इसलिए बहनें सुबह से लेकर पूरे दिन राखी बांध सकती हैं. सूर्योदय व्यापिनी तिथि के कारण रात में भी राखी बांधी जा सकेगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पूर्णिमा 25 अगस्त की दोपहर 3:15 बजे से 26 अगस्त की शाम 5:30 बजे तक रहेगा. 26 अगस्त को पूर्णिमा 5:26 बजे तक होने से यह त्योहार पूरे दिन मनाया जाएगा.

आज रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर बिहार में बहनों को बड़ा तोहफा मिला है. सीएम नीतीश कुमार ने बहनों को यह गिफ्ट दिया है. आज रात 12 बजे तक महिला यात्रियों को बसों में फ्री यात्रा करने को मिलेगा. बसों में कोई टिकट नहीं लेना होगा. निगम के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि निगम की ओर से इस संबंध में बस चालकों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पटना शहर में ही निगम की 76 सिटी बसें चल रही हैं.

Share This Article