नालंदा : अवैध बालू के कारोबार में हुआ विवाद, घर घुसकर अपराधियों ने मारी गोली
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा में अवैध बालू के कारोबार को लेकर हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. अवैध बालू उठाने को लेकर मानपुर थाना इलाके के छबीलापुर गांव में अपराधियों ने सुबह-सुबह घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बीती शाम अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को ले जाने को लेकर दिनेश पासवान और राहुल यादव के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर राहुल यादव अपने सहयोगियों के साथ दिनेश पासवान के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा.
फायरिंग के बाद गांव में अफरा-तफरी हो गई. इसी बीच अपराधियों ने छत पर चढ़कर दिनेश पासवान पर गोलियों की बौछार कर दी. गोली लगने के बाद परिजन दिनेश पासवान को अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. परिजनों का कहना है कि पहले के एक विवाद की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. आपको बता दें की अवैध बालू के कारोबार को लेकर नालंदा में करीब एक दर्जन लोगों की हत्या की जा चुकी है. इसके बाद भी पुलिस द्वारा इस पर लगाम नहीं लगाए जाने से आज भी नालंदा में अवैध बालू का कारोबार लगातार जारी है.
गौरतलब है कि इनदिनों बिहार में बालू का अवैध कारोबार मज़े से फल-फूल रहा है. कभी इन काले कारोबार में पुलिस की संलिप्तता सामने आती है तो कभी अपराधियों द्वारा हत्याओं का खेल. पुलिस प्रशासन भले ही इन पर लगाम कसने के लाख दावे करे लेकिन हत्याओं का बदस्तूर खेल जारी है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट