लावा ने 4,949 रुपए में लांच किया अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

City Post Live - Desk

लावा ने 4,949 रुपए में लांच किया अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

सिटी पोस्ट लाइव : मोबाइल निर्माता लावा इंटरनेशनल ने गुरुवार को नया किफायती स्मार्टफोन ‘लावा जेड60एस’ लांच किया जिसकी कीमत 4,949 रुपये है. इस डिवाइस की स्क्रीन 5 इंच की है. इसमें 1.5 गीगाहट्र्ज के क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. यह एंड्रायड 8.1 ओरियो पर चलता है तथा इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी लगी है.

 

 

लावा इंटरनेशनल के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने एक बयान में कहा, “गो-टू-मार्केट रणनीति के साथ निरंतर ग्राहक प्रतिक्रिया के आधार पर हमने जेड60एस को विकसित किया है.” ‘जेड60एस’ में 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है. दोनों कैमरों में ‘बोकेह मोड’ और फ्लैश दिया गया है. कंपनी ने इसके अलावा अपने 4जी स्मार्टफोन की पूरी श्रृंखला पर विशेष कैशबैक ऑफर के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है. वहीँ इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी और 2 जीबी रैम वेरिएंट में मिलेगा.

 

बता दें इस फोन में 16 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाईफाई 802 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक मिलेगा.बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. पावर बैकअप के लिए 2,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 15 घंटे 20 मिनट का टॉकटाइम, 14 घंटे 42 मिनट का टॉकटाइम और 3जी डेटा खपत, 357 घंटे 19 मिनट का स्टैंडबाय टाइम देती है. लावा जेड60एस की लंबाई-चौड़ाई कुछ इस प्रकार है- 144.3×71.4×8.5 मिलीमीटर और इसका वजन 136 ग्राम है.

यह भी पढ़ें – रक्षा बंधन पर फ्लिप्कार्ट दे रही है धमाकेदार ऑफर,आज ही करें खरीदारी

Share This Article