बीपी मंडल की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होने नीतीश कुमार जायेंगे मधेपुरा
सिटी पोस्ट लाइव : बीपी मंडल की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मधेपुरा जायेंगे. बी पी मंडल की 100वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव मुरहो (मधेपुरा) में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया है. इसी समारोह में शामिल होने नीतीश कुमार आज मधेपुरा में होंगे. नीतीश कुमार मुरहो गांव स्थित बीपी मंडल के समाधी स्थल पर माल्यार्पण करने के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे. वहीँ सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गए है.
बी पी मंडल पिछड़े समुदाय के मसीहा माने जाते हैं. उनका जन्म 25 अगस्त 1918 को हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा पैतृक गांव मुरहो (मधेपुरा) में हुई। हाई स्कूल की पढ़ाई राज हाई स्कूल दरभंगा से हुई. पटना कॉलेज से उन्होंने अंग्रेजी ऑनर्स से स्नातक किया था। पढ़ाई के बाद वे समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हुए.1952 के पहले विधानसभा चुनाव में ही वे विधायक चुने गये थे. लेकिन 1957 का दूसरा विधानसभा चुनाव हार गये। 1962 में फिर विधायक चुने गये.
बी पी मंडल की जयंती उनके पैतृक गांव मधेपुरा प्रखंड के मुरहो में हर वर्ष मनाई जाती है. बता दें कि जब पहली बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, तो जयंती समारोह में मुरहो गांव आए थे. इसके बाद हर जयंती समारोह में मुख्यमंत्री के द्वारा नामित प्रतिनिधि आते थे. लेकिन इस बार स्व. मंडल की 100 वीं जयंती है. इसलिए मुख्यमंत्री स्वयं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें – रेल से सफ़र करने वालों के लिए खुशखबरी, इस योजना में होने जा रहा बदलाव