भारत में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150, ये फीचर हैं लाजवाब

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव : बजाज पल्‍सर युवाओं में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। हाल ही में बजाज ने पल्सर 150 के मॉडल 2018 को भारत में लांच कर दिया है। बजाज ने पल्सर 150 के मॉडल 2018 को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने नई बाइक की कीमत 78,016 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तय की हैं। पीछले महीने लांच हुई बजाज पल्सर 150 बाइक को देश के तमाम डीलर्स को उपलब्ध करा दिया गया है। नई बजाज पल्सर 150 में कंपनी ने 149.5cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिंलिंडर, एयर कुल्ड इंजन शामिल किया है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं और यह 9,000 rpm पर 14.85bhp की पावर और 6,500 rpm पर 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Share This Article