सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी के बढ़ते अपराधिक ग्राफ से परेशान पटना एसएसपी मनु महाराज आजकल पुरे फॉर्म में हैं. अपराध नियंत्रण का काम छोड़ अवैध बालू के कारोबार को आगे बढ़ाकर अपनी तिजोरी भर रहे दो थानेदारों के खिलाफ उन्होंने कड़ी कारवाई की है. एसएसपी ने मालसलामी और दीदारगंज के थानेदार को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कारवाई शुरू कर दी है. दोनों थानों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने दोनों थानों के सिपाही से लेकर हवालदार सबको बदल देने का आदेश दे दिया है.
दरअसल, अपराध नियंत्रण के लिए दिन रात पसीना बहा रहे एसएसपी को जब पता चला कि उनके थानेदार अपराध नियंत्रण के काम को दरकिनार कर बालू के अवैध कारोबार के जरिये पैसा बनाने में लगे हैं तो उन्होंने जांच शुरू कर दी. देर रात एसएसपी मनु महाराज ने एएसपी अभियान अनिल कुमार को देर रात छापेमारी करने का आदेश दिया. एएसपी अनिल कुमार अपनी टीम के साथ दोनों थाना क्षेत्र में छापेमारी की. जिसमें उन्होंने इस शिकायतों को सच पाया. छापेमारी के दौरान अवैध बालू और बालू लदे 32 हाईवा ट्रक भी बरामद की गई. छापेमारी की खबर मिलते ही दोनों थाना में हड़कंप मच गया. गुरुवार देर रात की गई इस कार्रवाई में 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ये सभी अवैध बालू खनन के धंधे में शामिल पाए गए थे.
दरअसल, एसएसपी मनु महाराज को शिकायते मिल रही थीं कि दीदारगंज थाना और मलासलामी थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को अंजाम दिया जा रहा है. इसमें थानेदारों की संलिप्तता की भी बात सामने आ रही थी. जिसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने एएसपी अभियान अनिल कुमार को देर रात छापेमारी करने का आदेश दिया. एएसपी अनिल कुमार अपनी टीम के साथ दोनों थाना क्षेत्र में छापेमारी की. जिसमें उन्होंने इस शिकायतों को सच पाया.
आज शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई कर दी. क्विक एक्शन लेते हुए एसएसपी मनु महाराज ने दोनों थानेदारों समेत तमाम पुलिस कर्मियों को जहाँ लाइनहाजिर कर दिया है. वहीं मालसलामी और दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक-एक स्टाफ को बदलने का भी आदेश दिया है.एसएसपी की इस कारवाई से पटना जिले के सभी थानेदारों के बीच हडकंप मच गया है.