सैमसंग स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक की छूट, 21 अप्रैल तक चलेगी सेल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक अमेज़न पर Samsung 20-20 Carnival चल रहा है, जिस पर  ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक ऑफर्स पेश किये जा रहे हैं|कार्निवल में सैमसंग के स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है| इस सेल की छूट के अलावा एक और खास बात यह है कि इसमें हर दिन 20 लकी विजेता मुंबई इंडियंस की ऑफिशियल जैकेट जीत सकते हैं| सेल में  Galaxy J7 Duo को 16,990 रुपये, Galaxy J7 Prime 2 को 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है| इसके साथ ही Samsung गैलेक्सी On7 Prime (64GB) को 11,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 1,000 रुपये की एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. कंपनी के Samsung Galaxy On7 Pro की को 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है|

Samsung

Share This Article