जेटली ने तीन महीने बाद फिर से संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार
सिटी पोस्ट लाइव : अरुण जेटली ने आज फिर वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। किडनी प्रतिरोपण के लिए उन्होंने अप्रैल की शुरुआत से कामकाज से दूरी बना ली थी और 14 मई को उनका किडनी प्रतिरोपण किया गया था। इस दौरान वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल ने संभाला।
इससे पहले आज एक अधिसूचना में कहा गया, ”भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह पर, वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का विभाग फिर से अरूण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया है।” गत 14 मई को उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था और उसी दिन उनके मंत्रालयों का प्रभार अंतरिम तौर पर गोयल को सौंपा गया था।
गोयल के पास रेल मंत्रालय और कोयला मंत्रालय भी है। सर्जरी के बाद से, चिकित्सकों की सलाह पर वह कामकाज से दूर थे। हालांकि उन्होंने नौ अगस्त को राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में हिस्सा लिया था। तब वह 14 मई के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए थे।
बता दें केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली मई में किडनी प्रत्यारोपण के बाद 9 अगस्त को पहली बार राज्यसभा की बैठक में शामिल हुए थे. जेटली उच्च सदन के नेता भी हैं. मई में उनके गुर्दे (किडनी) का प्रत्यारोपण हुआ था. उस समय वित्त और कार्पोरेट मामलों का मंत्रालय उनके पास था. उनके अस्वथ होने के कारण दोनों मंत्रालय अस्थायी तौर पर पीयूष गोयल को सौंप दिया गया था.