रक्षा बंधन पर फ्लिप्कार्ट दे रही है धमाकेदार ऑफर,आज ही करें खरीदारी

City Post Live - Desk

रक्षा बंधन पर फ्लिप्कार्ट दे रही है धमाकेदार ऑफर,आज ही करें खरीदारी

सिटी पोस्ट लाइव : देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट एक नई सेल लेकर आई है. कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट सुपर सेल (Flipkart Superr Sale) नाम दिया है.  यह सेल 25 अगस्‍त को आयोजित की जाएगी. वहीं यदि आप फ्लिपकार्ट प्‍लस के मैंबर हैं तो आपको एक दिन पहले ही इस सेल में शामिल होने का मौका मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट प्‍लस मैंबर 24 अगस्‍त को रात 9 बजे से ही इस सेल में शिरकत कर सकते हैं.

 

हालांकि इस सेल में कौन सी धमाकेदार डील होंगी, कंपनी ने इस पर से अभी पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि एक दो दिन में कंपनी इस बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी दे देगी. इस सेल की प्रमुख आकर्षण 25 अगस्त दोपहर 12 बजे होने वाली  रेडमी 5A, एमआई टीवी 4 की फ्लैश सेल भी होगी. वहीँ कंपनी ने आश्वस्त किया है कि, टीवी और होम एप्लायंसेज पर 70 फीसदी, और लैपटॉप, ऑडियो डिवाइस, कैमरा और अन्य प्रोडक्ट पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी.

 

आपको बता दें कि इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है. सेल के दौरान चुनिंदा प्रोडक्ट पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट पर 10 फीसदी का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही हर आठ घंटे में स्मार्टफोन और गैजेट्स पर सुपर डील मिलेगी. इसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर हर घंटे एपिक 24 डील में नया ऑफर मिलेगा. हर आठ घंटे में होम डेकोर, ब्यूटी, कपड़ों और एक्सेसरीज प्रोडक्ट्स के दाम में कटौती की जाएगी. फ्लिपकार्ट अपने सुपर स्टार प्रोड्क्टस को बेस्ट प्राइस के साथ लिस्ट करेगा.

यह भी पढ़ें – सितंबर के पहले सप्ताह में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा ले सभी जरुरी काम

Share This Article