महिंद्रा ने लांच किया 3 पहियों वाला स्कूटर, यह है खासियत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : महिंद्रा ने लांच किया 3 पहियों वाला स्कूटर, यह है खासियत. महिंद्रा की कंपनी प्यूजो ने चीन में अपना तीन पहिए वाला स्कूटर मेट्रोपोलिस लांच किया है.प्यूजो मेट्रोपोलिस को लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसमें चौड़ी ड्यूल सीट दी गई है. इस हाइटेक तिपहिया स्कूटर में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट है. इसके अलावा इसके तीन पहिए इसे पारंपरिक स्कूटर से अलग बनाते हैं. इन सुविधाओं के साथ ही इस स्कूटर को कई और बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है. वहीं इस नए स्कूटर की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं अाई है.

 

 

 

प्यूजो मेट्रोपोलिस में 400 सीसी का इंजन है, जो 35 बीएचपी की पावर और 38 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसका इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. वहीं इसके फ्रंट में ट्विन हेडलैंप्स और ऊपर प्यूजो के लोगो के साथ एक विंडस्क्रीन है.

 

 

स्कूटर में एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस स्कूटर की एक खास बात यह भी है कि इसमें इमर्जेंसी ब्रेक लगाने पर खतरे की चेतावनी वाली लाइट्स अॉन हो जाती हैं. बताया जा रहा है कि मेट्रोपोलिस ऐसी सुविधा के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्कूटर है. कंपनी ने इस नए स्कूटर में राइडर की सुविधा के लिए दो राइडिंग मोड शामिल किए हैं. अर्बन और स्पोर्ट नामक इन दो मोड्स को राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से अजस्ट कर सकता है.

यह भी पढ़ें – सालों बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहीं हैं 90 के दशक की यह खूबसूरत अदाकारा. 

 

 

Share This Article