सिटी पोस्ट लाइव : जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया है. बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के दाइची ताकातानी को 11-8 से मात देकर इस महाद्वीपीय खेल आयोजन में अपना पहला स्वर्ण हासिल कर लिया है.
बजरंग पूनिया व जापानी ताकातानी दाइची के बीच मुकाबला बेहद कांटे का रहा. बजरंग ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए पहले 16 सेकंड में ही 6 पॉइंट जुटा लिए. लेकिन जापानी रेसलर ने वापसी की। एक वक्त दोनों रेसलर 6-6 की बराबरी पर आ गए. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, बजरंग ने जापानी रेसलर पर काबू पा लिया.अंत में बजरंग ने मुकाबला 11-8 से जीत लिया. बजरंग के स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बधाई दी है. मोदी ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, “65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में यादगार जीत दर्ज करने के लिए बजरंग पुनिया को बधाई। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि एशियाई खेलों-2018 में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है. भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.”
इसके साथ ही ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने अपने शिष्य बजरंग को बधाई दी है. योगेश्वर ने सोशल मीडिया पर बजरंग को बधाई देते हुए लिखा, “आपको स्वर्ण पदक जीतने की बहुत बहुत बधाई. ऐसे ही देश का झंडा ऊंचा करते रहो. देश का नाम रोशन करते रहो. मुझे और देश को आप पर बहुत गर्व है. जय हिंद, जय भारत.” आपको बता दें कि बजरंग ने अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान के पहलवान सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 से मात दे क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया था.क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से एकतरफा शिकस्त दे अंतिम-4 में प्रवेश किया, जहां मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात दे फाइनल में जगह बनाकर अपना पदक पक्का किया.
यह भी पढ़ें – केरल में बाढ़ से अब तक 370 की मौत,मुंबई से डॉक्टर्स की टीम हुई रवाना