सिटी पोस्ट लाइव : केरल में बाढ़ से अब तक 370 की मौत,मुंबई से डॉक्टर्स की टीम हुई रवाना. केरल सदी की सबसे बड़ी तबाही से जूझ रहा है. बाढ़ से अब तक 370 लोगों की हुई मौत हो गयी है. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम ने पूरी जी-जान लगा दी है. अब तक केरल में एनडीआरएफ की कुल 169 टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इसके अलावा वायुसेना, थल सेना, कोस्ट गार्ड, नेवी, बीएसएफ के अलावा तमाम एजेंसियां पूरी ताकत से राहत कार्य में लगी हुई हैं.
हालांकि केरल में रविवार को बारिश थमने से आखिरकार लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. लेकिन इससे पहले भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से मची त्रासदी ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया और सैकड़ों की जानें ले लीं. वहीँ मुंबई से भी डॉक्टरों की टीम केरल के लिए रवाना हो चुकी है. वहीँ बारिश रुकने के बाद से अब केरल में लोगों को बाढ़ से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, “हमारी सबसे बड़ी चिंता लोगों की जान बचाने की थी. लगता है कि इस दिशा में काम हुआ. आखिरकार बाढ़ के सबसे विनाशकारी दौर समाप्त होने के संकेत मिले और कई शहरों व गांवों में जलस्तर में कमी आई है.”
आपको बता दें कि भीषण बाढ़ से प्रभावित लाखों लोगों के राहत एवं बचाव के लिए युद्ध स्तर पर हो रहे प्रयासों के बीच बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की सरकारों और नेताओं ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवार दास ने केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पांच करोड़ रुपये की राहत प्रदान करने की घोषणा की है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 20 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें – रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द कई नई ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन