सहरसा सिटी पोस्ट लाइव : बहुचर्चित गुप्ता ब्रदर्स लूट कांड मामले का पुलिस ने आज पटाक्षेप कर दिया है .लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस सहित पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है .बताते चलें कि पिछले महीने 30 जुलाई को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार की नोंक पर गुप्ता ब्रदर्स के स्टाफ से ढाई लाख रूपये लूट की घटना को फिल्मी स्टाईल में अंजाम दिया था.
इस घटना के उद्द्भेदन में दबंग तिवारी यानि एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी की महत्वपूण भूमिका रही ।घटना के दिन से ही वे इसे चैलेंज के रूप लेकर चुपचाप तफ्तीश में जुटे थे ।आज उन्होंने काम को अंजाम दे ही दिया ।इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ दबंग प्रभाकर तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से कहा कि इस लूटकांड में शामिल गुप्ता ब्रदर्स का स्टाफ बिनोद कुमार यादव ने ही सेटिंग किया था ।बिनोद यादव अजय यादव का रिश्तेदार था और उसी से मिलकर अजय यादव ने इस लूट कांड में लाईनर का काम किया था ।उन्होंने ये भी खुलासा किया कि इस लूटकांड का मास्टर माइंड कौशल यादव था जो सहरसा जिले के मोहनियां गांव का रहनेवाला था. कौशल यादव गिरोह के छोटू,विजय ठाकुर और राहुल शर्मा इन लोगों ने मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था ।एसडीपीओ ने ये भी खुलासा किया कि राहुल शर्मा के बताये अनुसार इसको अभी लूट की राशि में से महज 10 हजार रूपये मिले थे जिसमें से पाँच हजार रूपये उसने खर्च किया और शेष राशि को पुलिस ने उसके पॉकेट से बरामद किया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी राहुल शर्मा कुछ अपराधियों के साथ मिलकर मिथलेश यादव जो सहरसा जिले के कहरा का रहनेवाला है उसके घर पर नई घटना को अंजाम देने की फिराक में है ।इसी सूचना पर सदर थाना अध्यक्ष राकेश सिंह के द्वारा छापामारी की गई जहाँ मिथलेश यादव के घर से मिथलेश यादव के साथ राहुल शर्मा को पुलिस ने दबोचने में कामयाबी पायी ।राहुल शर्मा के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है ।बहरहाल अपराधियों की इस गिरफ्तारी को पुलिस के लिये एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जाना चाहिए ।इसमें कोई शक नहीं है कि दबंग तिवारी की खाकी में हनक है और वे पुलिसिंग जानते हैं ।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – :पंच तत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि.