सिटी पोस्ट लाइव ( अविनाश कुमार सिंह ) : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पटना दफ्तर पर जब सीबीआई ने छापा मारा तो उसके होश उड़ गए. यहाँ इतनी ज्यादा मात्रा में कंडोम और शक्तिवर्धक दवाइयां मिली हैं, जितना किसी कोठे पर भी नहीं मिलेगा. सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के पटना म्यूजियम के सामने स्थित अखबार प्रातः कमल के दफ्तर में जब छापा मारा तो तीन बॉक्स यानी तीन कार्टन कंडोम मिले.
ब्रजेश ठाकुर के अखबार के दफ्तर में ही एक सूट बनवाया गया था जिसमे सुख सुविधा के तमाम साधन थे. बेड –सोफे से लेकर सबकुछ . कमरे की सीबीआई टीम ने जब तलाशी लेना शुरू किया तो यह देखकर उसके होश उड़ गये कि तीन तीन बॉक्स कंडोम और सेक्सवर्धक दवाइयां रखी गई थीं. सबसे बड़ा सवाल अखबार के दफ्तर में कंडोम और सेक्सवर्धक दवाइयां रखे जाने का क्या मतलब है? वो भी इतनी ज्यादा संख्या में . कहीं उसे कंडोम बांटने की कोई सरकारी योजना तो नहीं मिली थी. अब ये खुलासा तो ब्रजेश ठाकुर के साथ पूछताछ के बाद ही होगा. सीबीआई अपने साथ कंडोम और दवाइयां लेकर गई है. गौरतलब है कि ब्रजेश ठाकुर के मुज़फ्फरपुर बालिका केंद्र की 34 लड़कियों के साथ रेप का मामला उजागर हुआ था . ऐसे में उसके दफ्तर से कंडोम की इतनी बड़ी संख्या में वारामदगी को लेकर जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.
जांच एजेंसी के एक अधिकारी के अनुसार बिहार म्यूजियम के पास स्थित बृजेश ठाकुर के अखबार प्रात: कमल के ऑफिस के ऊपर की मंजिल को सुइट जैसा बनाया गया था.यहां से तीन कार्टन कंडोम मिले हैं. दो बक्से में बिना इस्तेमाल किए गए कंडोम रखे गए थे. तीसरे में यूज हो चुके कंडोम भरे थे. मौके से कई दवाएं भी बरामद की गई हैं. इनमें से कुछ शक्तिवर्धक दवाएं भी थीं. अखबार के ऑफिस के ऊपर वाले फ्लोर में महंगे फर्नीचर, सोफा, पलंग और मसाजर रखे गए थे. जाहिर है यहाँ कुछ न कुछ गड़बड़ होता था. अब सीबीआई इस दफ्तर में नियमितरुप से आनेवाले लोगों के बारे सूचना जुटाने में जुट गई है.
गौरतलब है कि मुंबई की टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की ‘कोशिश’ टीम की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ दुष्कर्म का खुलासा हुआ था .ब्रजेश ठाकुर के बालिका गृह की 34 से ज्यादा लड़कियों के साथ रेप की पुष्टि होने के बाद बवाल मचने के बाद मामले को सीबीआई जांच के लिए सौंपना पड़ा था.