सिटी पोस्ट लाइव : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरा देश गमगीन है. उनका निधन आज गुरुवार 16 अगस्त की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हो गया था. करीब 9 हफ्ते से AIIMS में भर्ती थे. बुधवार 15 अगस्त को उनकी तबियत अचानक काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद देश भर से नेताओं का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया था. आज उनके निधन के बाद देश में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. देश में आगामी 22 अगस्त तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.
बिहार में सात दिनों के राजकीय शोक के साथ ही शुक्रवार 17 अगस्त को सार्वजानिक अवकाश की भी घोषणा की गई है. बिहार के साथ ही दिल्ली में भी शुक्रवार को सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और अन्य संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वाजयेपी के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई है. दिल्ली के राजघाट के पास शांति वन में बने राष्ट्रीय स्मृति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति के अप्रतिम नेता अटल बिहारी वाजपेयी का बिहार और खासतौर पर बक्सर से विशेष संबंध था. अब वो नहीं हैं हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां हमेशा बिहार के लोगों के दिल-दिमाग में रहेगीं. वाजपेयी को बिहार से बेहद लगाव था. जब भी चुनाव में वो बिहार आते थे, सबसे पहले बक्सर से अपना चुनाव प्रचार शुरू करते थे. बिहार की इस एक सीट को लेकर ‘अटल प्रेम’ सर्वविदित था. बिहार-यूपी की सीमा पर स्थित बक्सर लोक सभा सीट अटल बिहारी वाजपेयी के लिये खास था.जबतक यहाँ से लालमुनी चौबे चुनाव लड़ते रहे ,वाजपेयी उनके प्रचार के लिए आते रहे.