मोटोरोला ने जबरदस्त फीचर के साथ P30 स्मार्टफोन किया लॉन्च, यह है कीमत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मोटोरोला ने जबरदस्त फीचर के साथ P30 स्मार्टफोन किया लॉन्च, यह है कीमत. लेनेवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटो P30 को लॉन्च कर दिया है. मोटोरोला के मोटो पी30 स्मार्टफोन में आईफोन  X जैसा डिस्प्ले है.  मोटो P30 का आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है.  मोटो पी30 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है. यह हैंडसेट एंड्राइड  8.0 ओरियो पर आधारित ZUI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. मोटोरोला ने उन स्मार्टफोन के नाम भी बता दिए हैं, जिन्हें इस साल के अंत तक एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा.

 

 

मोटो P30 डूअल सिम वाला स्मार्टफोन हैं, जो कि 4G भी सपोटेबल है. मोटो पी30 में 6.2 इंच फुल एचडी+ ( 1080×2246 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है. इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है. फोन 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में मिलता है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

 

कनेक्टिविटी के लिए मोटो पी30 में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं. फोन का डाइमेंशन 155.5×75.95×7.69 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है.

 

मोटो P30 की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,400 रुपये) है. इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. मोटो पी30 के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,400 रुपये) है. 15 सितंबर से चीन में Moto P30 बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा.

यह भी पढ़ें – मनीषा कोइराला आज मना रहीं हैं अपना 48वां जन्मदिन, कभी खून से लव लेटर लिखते थे फैन्स

Share This Article