सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के शेल्टर होम “ आसरा” में हुई दो युवतियों की संदेहास्पद मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. अब मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो पप्पू यादव आज हाईकोर्ट जायेगें. मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि वह याचिका दाखिल करने के लिए गुरुवार को पटना हाईकोर्ट जाएंगे.
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने पटना के आसरा होम की संचालिका मनीषा दयाल को लेकर सरकार से 10 सवाल किए हैं.पप्पू यादव ने पूछा कि मनीषा दयाल जो इवेंट कंपनी चलाती थी, जिसे इस तरह की संस्था चलाने का अनुभव नहीं था तो आखिर किस आधार पर सरकार ने आश्रय होम चलाने की अनुमति दे दी? उन्होंने कहा कि मनीषा दयाल जो पहले साधारण थी, कुछ सालों में किस तरह से इतना नाम और पैसा कमा लिया?
एक सप्ताह पहले राजीव नगर इलाके का यह ‘आसरा’ होम उस समय चर्चा में आया था जब वहां की लड़कियों की संदेहास्पद मौत हो गई थी. शेल्टर होम संचालकों के मुताबिक, लड़कियों की तबियत खराब होने के बाद उन्हें पीएमसीए में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हुई थी. लेकिन पीएमसीएच प्रशासन के मुताबिक, दोनों की मौत के बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.मौत के बाद अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज का ड्रामा करने की वजह से ‘आसरा होम’ की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई थी. पुलिस इसकी संचालिका को गिरफ्तार कर चुकी है .पूछताछ चल रहे है और रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं.