अब तेजप्रताप की निजी सेना DSS करेगा बालिका गृहकांड को लेकर कैंडल मार्च

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह  महा-रेपकांड को लेकर समाज कल्याण मत्री मंजू वर्मा क इस्तीफा हो चूका है .मामले की सीबीआई जांच चल रही है. लेकिन विपक्ष का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा. विपक्ष मंत्री के बाद अब मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने मुजफ्फरपुर बालिका कांड को लेकर नये अंदाज में सरकार पर हमला किया है.उन्होंने अपने निजी संगठन DSS धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के द्वारा बालिका गृह महा-रेपकांड के विरोध में कैंडल मार्च करने का एलान किया है.

 पर तेजप्रताप यादव ने DSS का गठन किया है. यानी धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ. अब तेजप्रताप ने अपने इसी धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ की ओर से पटना में 16 अगस्त को कैंडल मार्च निकालने का एलान अपने ट्विटर के जरिये किया है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुजफ्फरपुर महापाप को लेकर ट्वीट भी किया है-“ मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड के खिलाफ 16 अगस्त गुरुवार को शाम में DSS (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) द्वारा पटना के कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा” तेजप्रताप यादव ने अपने इस कैंडल मार्च में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है. उन्होंने आगे ट्विट किया है –“ अधिक से अधिक संख्या में आयें और  नीतीश जी की सोई आत्मा का झकझोरें. बेटियों को न्याय दिलाने के लिए बिना किसी भेदभाव के इस मार्च में भाग लें और नीतीश जी की सोई अंतरात्मा को झकझोरने का प्रयास करें “.

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर महापाप मामले की सीबीआई जांच कर रही है. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट निगरानी कर रहा है फिर भी इसको लेकर राजनीति जारी है. हर पार्टी और हर नेता इस कांड के बहाने अपने अपने विरोधियों को निबटाने में जुटे हैं. अब किसी को उन बच्चियों की चिंता नहीं है. सबको बस इस बात का फिरकर है कि उनके विरोधी इस कांड में फंसते हैं या नहीं .कोई इस महा-रेपकांड के लिए जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग नहीं कर रहा क्यंकि उससे उनका राजनीतिक हित नहीं सधनेवाला ऊपर से नौकरशाहों के गोलबंद हो जाने का डर .

Share This Article