सिटी पोस्ट लाइव : आज 72वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली के लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गाँधी मैदान में झंडा फहराया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 बजे झंडोतोलन करने के बाद लोगों को संबोधित किया. नीतीश ने कहा कि संविदा कर्मियों को अब सरकारी कर्मियों की तरह लाभ मिलेगा.
उनकी सेवा शर्त अनुशंसा के अनुसार लागू होगी. इसके तहत छुट्टी, सेवा दिवस, नई वेकेंसी में मौका जैसी बातें शामिल हैं. सीएम ने कहा कि समिति द्वारा की गई अनुसंशा के अनुसार नियम लागू होंगे. मालूम हो कि बिहार में एक हाई लेवल कमेटी ने सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की सेवा 60 साल तक स्थायी करने और रेगुलर कर्मचारियों की तरह बोनस, मेडिकल लीव और अन्य सुविधाएं देने की सिफारिश की थी. संविदा कर्मियों के कल्याण के लिए बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सीएम नीतीश कुमार को सौंप थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कानून का राज आगे भी कायम रहेगा. मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड को एक दुखद घटना बताते हुए कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.लेकिन उनका मंसूबा सफल नहीं होगा. हर कीमत पर कानून का राज कायम रहेगा. सरकार संवेदनशील है और किसी को छोड़ने वाली नहीं है.मुख्यमंत्री ने शराबबंदी, दहेज़ प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन जैसे अपने सामाजिक सुधार कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि इससे जीवन में आमूल बदलाव आया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गावं गावं में विकास की योअजनाएं पहलीबार बिहार पहुंची है. समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए न्याय के साथ विकास की यात्रा राज्य तय कर रहा है.मुख्यमंत्री ने दलितों- पिछड़ों के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कामों को गिनाते हुए कहा कि सबके लिए काम हो रहा है. किसानों, छात्रों के लिए हर स्तर पर सरकार काम कर रही है.