15 अगस्त : मुजफ्फरपुर के रेल SP संजय कुमार सिंह समेत 14 को मिला प्रेसिडेंट मेडल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज  बुधवार का दिन कई अधिकारियों के लिए जीवन का सबसे बड़ा यादगार दिन बन गया. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रेसिडेंट मेडल से 14 पुलिस अधिकारी  सम्मानित किये गए. 12 अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक, एक अधिकारी को विशिष्ट सेवा पदक और एक अधिकारी को वीरता पदक से नवाजा गया. इन अधिकारियों में सबसे बड़ा नाम मुजफ्फरपुर के रेल एसपी संजय कुमार सिंह का है. उन्हें सराहनीय सेवा पदक दिया गया.

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस वालों को प्रेसिंडेंट मेडल से सम्मानित किया जाता है. सराहनीय सेवा पदक सम्मान आज सुशील कुमार, ASP, EOU पटना, नरेश कुमार, इंस्पेक्टर, स्पेशल विजिलेंस यूनिट, पटना, संतोष कुमार सिंह, ASI, एसटीएफ, पटना मुकेश कुमार सिंह, ASI, एसटीएफ, पटना, शिवेंद्र कुमार सिंह, ASI, बीएमपी, जमुई, राहुल कुमार, ASI, डीजीपी ऑफिस, पटना, मनोज कुमार, हवलदार BMP 14, पटना, शिवचंद्र सिंह, हवलदार BMP, पटना, पतरस हंस, हवलदार BMP 14, पटना, ओमप्रकाश सिंह, कांस्टेबल, बीएमपी पटना को मिला.

सुनील कुमार सिंह, कांस्टेबल, बीएमपी 14, पटना,इन सभी को सराहनीय सेवा पदक दिया गया. विशिष्ट सेवा पदक से बासुकीनाथ मिश्रा, SI, पुलिस हेडक्वार्टर, पटना तथा वीरता पदक से सम्मानित होंगे विनय कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर को सम्मानित किया गया.ईन अधिकारियों के लिए यह स्वतन्त्र दिवस जीवन भर के लिए यादगार बन गया.

Share This Article