कॉम्फेड के 35वें स्थापना दिवस में नितीश कुमार ने 6 नए संयत्रों का किया उद्घाटन

City Post Live - Desk

पटना के बापू सभागार में 35 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। नितीश कुमार ने इस मौके पर बिहार में कॉम्फेड के 6 नए संयत्रों का भी उद्घाटन किया। सीएम नीतीश ने कार्यकम में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कॉम्फेड ने अच्छी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि जब मैंने  बिहार की कमान संभाली थी तब बिहार में दूध के संग्रहण की क्षमता चार लाख लीटर थी लेकिन अब ये बढ़ कर 21 लाख लीटर हो गई है। अब सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने सरकार की तरफ से सुधा दाना पर 2 रूपए का अनुदान देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री पशुपति पारस, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह के अलावा बिहार भर से आये सहकारिता के सदस्य और महिलाएं शामिल हुए।

Nitish Kumar

TAGGED:
Share This Article