इंदौर रेलवे की परीक्षा देने गए बिहारी छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज, कई छात्र घायल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर बिहारी छात्रों की दूसरे प्रदेश में पिटाई हुई है. रेलवे की परीक्षा देने गए गए बिहारी छात्रों की इंदौर रेलवे स्टेशन पर पिटाई हुई है. छात्रों ने सिटी पोस्ट लाइव को फोन पर सूचना दी है कि बड़ी बेरहमी के साथ उनकी पिटाई हुई है. रेलवे की परीक्षा देने आए छात्र जैसे ही  सोमवार की शाम इंदौर जंक्शन पर पहुंचे कुछ टीटीई ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इंदौर में सोमवार को रेलवे की परीक्षा थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार के भी छात्र आए हुए थे. प्लेटफॉर्म पर छात्रों के एक ग्रुप की वहां मौजूद टीटी से बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि छात्रों ने अपने साथियों के साथ प्लेटफॉर्म पर ही धरना दे दिया.जब विरोध में छात्र धरने पर बैठ गए तो जीआरपी के जवानों ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया.

रेलवे के अनुसार प्लेटफोर्म पर धरने पर बैठे छात्रों को जब हटने के लिए कहा गया तो उन्होंने प्लेटफॉर्म खाली करने से इंकार कर दिया.  जीआरपी को बल प्रयोग करना पड़ा. लेकिन छात्रों का कहना है कि वो टीटीई की गुंडागर्दी का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे थे.लेकिन पुलिस के साथ मिलकर टीटीई ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आईं है.

इंदौर के स्थानीय अखबारों के अनुसार छात्रों को प्लेटफोर्म से हटाने का प्रयास किया गया. लेकिन छात्र मानने को तैयार ही नहीं हुए. मामला बढ़ता देख जीआपी भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस घटना में कई छात्रों को गंभीर चोट आई है.गंभीररूप से घायल छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा है. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्र  परीक्षा में भाग ले रहे हैं.

Share This Article