22 अगस्त को लांच होगा शायोमी पोको एफ स्मार्टफोन, लाजवाब हैं फीचर्स

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : 22 अगस्त को लांच होगा शायोमी पोको एफ स्मार्टफोन, लाजवाब हैं फीचर्स.शायोमी पोको एफ1 जबरदस्त फीचर्स के साथ 22 अगस्त को लांच होने वाली है. पोको इंडिया ने ट्वीट कर बताया है कि कंपनी आने वाली 22 अगस्त को देश में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस ईवेंट का आयोजन राजधानी दिल्ली में होगा और ईवेंट के मंच से कंपनी अपना नया स्मार्टफोन पोको एफ1 लॉन्च करेगी. पोको इंडिया ने इस ईवेंट पोस्ट में पोको एफ1 को ‘मास्टर आॅफ स्पीड’ कहा है.

 

यह हैं फीचर्स –

  • इस फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है।
  • इसमें 416पीपीआई सपोर्ट वाली 5.99-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी।
  • यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9 पर बना है जिसके साथ 2.8गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा।
  • ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू देखने को मिलेगा।
  • शाओमी पोको एफ1 को 6जीबी की रैम मैमोरी पर पेश किया जा सकता है तथा फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज बताई गई है।
  • फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल सकता है।
  • इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
  • फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वोएलटीई, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर मौजूद होगा।
  • पावर बैकअप के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।
Share This Article