पासवान को पीएम पर है भरोसा, नहीं होने देगें दलितों के साथ अन्याय

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार द्वारा पलटे जाने के बाद एलजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष रामविलाश पासवान ने कहा कि SC/ST को लेकर एनडीए सरकार और पीएम मोदी का परसेप्शन खराब हो गया था. लेकिन अब सबकुछ ठीक हो गया है. पटना में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत नजदीक से जानता हूं, उन पर हमें शुरू से ही भरोसा रहा कि वो दलितों के साथ कतई अन्याय नहीं होने देंगे.

पासवान ने SC/ST एक्ट में बदलाव का श्रेय लेते हुए कहा कि उन्होंने हमने पीएम मोदी से SC/ST कानून को लागू करने की मांग की और प्रधानमंत्री जी ने इस मांग को स्वीकार कर लिया. रामविलास ने मंडल कमीशन के लिए वीपी सिंह सरकार की प्रशंसा की.पासवान ने पीएम मोदी को वीपी सिंह के किए काम की याद दिलाते हुए कहा  कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और मायावती जनता के बीच कुछ और बोलते हैं और संसद में कुछ और बोलते हैं.उनका कोई भरोसा नहीं.

पासवान ने कहा कि पार्टी चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं है. कितनी पार्टी आई और चली गई. जिस पार्टी के कभी मुख्यमंत्री बने उनकी पार्टी कायम रही लेकिन ना हम कभी सीएम बने और ना हमारे पास पैसा है, फिर हमारी पार्टी चट्टान की तरह खड़ी है. अपने बेटे चिराग की प्रशंसा करते हुए रामविलास ने कहा कि एक बाप को गर्व होता है जब उसका बेटा कुछ अच्छा करता है.

हमारे परिवार पर आज लोगों को गर्व होता है. पहले हमें चिराग को लेकर चिंता थी क्योंकि चिराग फिल्म की दुनिया से आये थे. लेकिन उन्होंने बहुत कम समय में पार्टी को मजबूती से संभाल लिया. लोजपा शेर वाली पार्टी है जो विशालकाय हाथी पर भी छलांग लगाता है. रामविलास पासवान ने कहा कि आज विरोधियों को बड़ा तमाचा लगा है जिन्होंने हमारी सरकार के बारे में दलित विरोधी होने का भ्रम फैलाया था.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह के बारे  पासवान ने कहा कि हम चिंतित हैं लेकिन सरकार इसकी जांच करवा रही है. कुछ लोग हैं जो दिल्ली में जाकर सियासत कर रहे हैं और नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रहे हैं. लेकिन नीतीश क्यों इस्तीफा दे. मैं कहता हूं कि सरकार की नियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता , विपक्ष को शर्म आनी चाहिए कि वो ऐसे मसले पर सियासत कर रहे हैं.

Share This Article